हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मकर संक्रांति पर तत्तापानी में बना विश्व रिकॉर्ड, एक ही बर्तन में बनी 1995 किलो खिचड़ी - गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

तत्तापानी में मकर संक्रांति पर एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले एक ही बर्तन में 918.8 किलो खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.

World record of making 1995 kg khichdi with in five hours in a single pot on the occasion of  Makar Sankranti
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 14, 2020, 3:32 PM IST

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में 1995 किलो खिचड़ी एक विशालकाय बर्तन में पकाकर पर्यटन विभाग ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. शुद्ध देसी घी में पकने वाली खिचड़ी का प्रसाद हजारों लोगों में बांटा गया. इसी बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

बता दें कि हरियाणा की मशहूर मार्केट जगाधरी से लाए गए पतीले की ऊंचाई 4 फीट थी और चौड़ाई सवा सात फीट थी और15 कारीगरों ने पांच घंटे में खिचड़ी बनाने का काम पूरा किया. खिचड़ी बनाने में 405 किलो चावल, 190 किलो दाल, 90 किलो घी, 55 किलो मसाले व 1100 लीटर पानी का प्रयोग किया गया.

वीडियो

मुख्य शेफ एन एल शर्मा ने कहा कि पर्यटन विभाग की और से तत्तापानी में खिचड़ी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही. उन्होंने बताया कि खिचड़ी का वजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

खिचड़ी बनाने वाले शेफ

वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ऋषि नाथ ने बताया कि तत्तापानी में बनी खिचड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्जक कराया है. उन्होंने कहा कि ये प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें: तत्तापानी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, ग्रहों की शांति के लिए लोग करवा रहे तुलादान

ये भी पढ़ें: यहां मकर संक्रांति पर पूर्वजों को लगाते हैं खिचड़ी का भोग, जानिए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details