हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जोरों पर वर्ल्ड प्रोफेशनल एमएमए चैंपियनशिप की तैयारी, देश-दुनिया के 20 फाइटर लेंगे हिस्सा - MMA championship in Rampur

रामपुर में 15 दिसंबर को होने वाले वर्ल्ड प्रोफेशनल एमएमए चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता में 10 विश्व स्तरीय फाइटरों के मध्य होगा जिनमें अमेरिका, अफगानिस्तान, ब्राजील, थाईलैंड, रसिया से आए फाइटर हिस्सा लेंगे.

MMA championship in Rampur
वर्ल्ड प्रोफेशनल एमएमए चैंपियनशिप

By

Published : Dec 5, 2019, 3:23 PM IST

रामपुर: राजधानी शिमला के रामपुर में 15 दिसंबर को होने वाले वर्ल्ड प्रोफेशनल एमएमए चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है. इस चैंपियनशिप को हम फिट तो इंडिया फिट का थीम लेकर आयोजन का मकसद युवाओं को नशे से दूर करना है.

यूएसआई इंटरनेशनल मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक ने बताया कि इस तरह का आयोजन का मकसद युवाओं को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में 20 फाइटर हिस्सा लेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

इस प्रतियोगिता में 10 विश्व स्तरीय फाइटरों के मध्य होगा जिनमें अमेरिका, अफगानिस्तान, ब्राजील, थाईलैंड, रसिया से आए फाइटर हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में ग्रेट खली रिंग में नहीं उतरेंगे केवल वे युवाओं के मोटिवेट करने के लिए आएंगे. भूपेश ने बताया कि रामपुर के पाठ बंगला मैदान में इसका आयोजन होगा जिसमें 5 हजार लोगों के बैठने की सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें: पांडवों का इतिहास बयां करने वाले ये मंदिर आज खुद बने इतिहास, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details