मंडीः समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा की घटनाओं की रोकथाम के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी में जेंडर सेंसटाइजेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्याशाला में पूर्व प्रोफेसर अचला जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने विद्यार्थियों को जेंडर सेंसटाइजेशन के बारे में बताया. प्रोफेसर जंबाल ने कहा कि महिला और पुरूष दोनों एक समान इंसान है और भारतीय संविधान भी महिला और पुरुष बराबर मानता है.
प्रोफेसर ने कहा कि समाज में महिला और पुरूष वर्ग दोनों को ही समानता का अधिकार प्राप्त है. महिला पुरूष दोनों का समान सम्मान हो इसके लिए लोगों में जागरूकता लाना जरुरी है. उस सोच के प्रति लड़ाई लड़ने की जरुरत है जो महिला को इंसान से कम आंकती है.