हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, दी गई अहम जानकारी - बागवानों को दी गई अहम जानकारी

बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत उद्यान विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. उपमंडल के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब में फ्लावरिंग शुरू हो गई है. ऐसे में अब बगीचों में अब स्प्रे का उचित समय आ गया है. इसको देखते हुए बागवानों को कीटनाशक स्प्रे की सही विधि की भी जानकारी दी गई.

कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Mar 24, 2021, 3:45 PM IST

करसोग:उपमंडल में बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत उद्यान विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में बागवानों को अपने बगीचे में सही तरीके से स्प्रे करने के टिप्स दिए गए. विशेषज्ञों ने बताया कि बगीचे में समय और सही तरीके से फफूंदनाशक और कीटनाशक का स्प्रे करके बीमारियों को रोका जा सकता है.

बागवानों को दी गई अहम जानकारी

उपमंडल के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब में फ्लावरिंग शुरू हो गई है. ऐसे में अब बगीचों में अब स्प्रे का उचित समय आ गया है. इसको देखते हुए बागवानों को कीटनाशक स्प्रे की सही विधि की भी जानकारी दी गई. इसके अलावा ओलावृष्टि से बचाव के लिए बागवानों को बगीचे में एंटी हेलनेट लगाने के बारे में भी जागरूक किया गया, ताकि फ्लावरिंग को ओलावृष्टि से बचाया जा सके.

विभाग के अधिकारियों से बागवान कर सकते हैं संपर्क

करसोग विकासखंड के बागवानी विभाग के विषय वार्ता विशेषज्ञ नरेश शर्मा ने बताया कि समय-समय पर शिविर आयोजित कर बागवानों को कीटनाशक सहित फफूंदनाशक के सही उपयोग की जानकारी दी जाती है. बगीचे की सही तरीके से देखरेख कर बागवान अच्छी पैदावार ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बागवानों को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वे विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

कार्यशाला में ये रहे मौजूद

विशेषज्ञ नरेश शर्मा ने कहा कि कार्यशाला में बागवानों को कई अहम जानकारी दी गई है. इस मौके पर उद्यान विकास अधिकारी करसोग चमेली नेगी, उद्यान विकास अधिकारी पांगणा मोनिका व उद्यान प्रसार अधिकारी सहित बड़ी संख्या में बागवान उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:'CM जयराम खुद को कहते हैं मिस्त्री का बेटा' लेकिन कर्मचारियों की मांग को कर रहे दरकिनार : देवी लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details