हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: चौंतड़ा बाजार में मैकेनिक वर्कशॉप में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान - Fire incident in mandi

मंडी जिला के जोगिंदर नगर के चौंतड़ा बाजार में आगजनी की घटना सामने (fire incident in Chauntra mandi) आई है. आग चौंतड़ा बाजार स्थित मैकेनिक वर्कशॉप में लगी है. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आगजनी के कारणों का पता नहीं चल (fire incident in himachal) सका है.

fire incident in Chauntra mandi
मैकेनिक वर्कशॉप में लगी आग

By

Published : Jan 15, 2022, 1:24 PM IST

मंडी: उपमंडल जोगिंदर नगर के चौंतड़ा बाजार में मैकेनिक वर्कशॉप में आगजनी की घटना सामने (fire incident in Chauntra mandi) आई है. आगजनी की इस घटना में दुकानदार का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. घटना शनिवार की सुबह 3:00 बजे की है.

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 बजे वर्कशॉप में आग लग (Fire incident in mandi) गई. होमगार्ड के जवानों ने घटना की सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. दुकान मालिक सुरेश ने बताया की आग लगने से करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

दुकान में रखे सारे पा‌र्ट्स जलकर राख हो गए. घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर (fire incident in himachal) पहुंचे. फौरी राहत के तौर पर पीड़ित को 10,000 रुपये की राशि दी गई है और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन मिला है. वहीं, अभी आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

गौरतलब है कि क्षेत्र में इस सप्ताह आगजनी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले रडा गांव में भी आगजनी का मामला सामने आया था, जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए थे.

ये भी पढ़ें:Sewage Problem In Karsog: करसोग में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही! जानिए क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details