सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में झारखंड के रहने वाले एक श्रमिक की करंट लगने से मौत के मामले को दबाने को लेकर निजी ठेकेदार की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है. जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में भवन निर्माण के दौरान चार श्रमिकों को करंट लग गया था. इस हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर स्थित जवाहर लाल इंजीनियरिंग कालेज में चल रहे भवन निर्माण के दौरान एक निजी ठेकेदार के पास कार्यरत झारखंड के रहने वाले 4 श्रमिकों को भवन निर्माण के दौरान पीलर के कालम भरते समय करंट लग गया था. इस हादसे में राजेंद्र उर्फ राजा पन्ना पुत्र कालेश्वर पन्ना की नागरिक चिकित्सालय सुंदरनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मामले का खुलासा करते हुए मृतक राजेंद्र पन्ना के साथ कार्यरत श्रमिक पेत्रुस तिरकी, हादसे में घायल अन्य श्रमिक चंद्र कुजूर और वीरेंद्र ने कहा कि बीते 9 अक्तूबर को जवाहर लाल इंजीनियरिंग कालेज में भवन निर्माण के दौरान 4 श्रमिकों को करंट लग गया था. उन्होंने कहा कि इस हादसे में एक श्रमिक राजेंद्र उर्फ राजा पन्ना की मौत हो गई. लेकिन ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और पोस्टमार्टम कराए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.