हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, लगाए ये आरोप - Panchayati Raj Election himachal

मंडी जिला की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम इस कोरोना काल में बेहतर निर्णय लेने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं और उन्होंने कोरोना के कारण नौकरियां खो बैठे युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू चंदेल
Rinku Chande

By

Published : Dec 26, 2020, 5:10 PM IST

मंडी/ सरकाघाट: महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया है. सरकाघाट में उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि सीएम इस कोरोना काल में बेहतर निर्णय लेने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं और अपने लिए गए निर्णयों को भी वो सही तरीके से लागू करने में सफल नहीं हो पाए हैं.

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने कहा कि उनका अब तक का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक है और प्रदेश की जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अपने गृह जिला में भी विकास नहीं करवा पाए हैं, जबकि उनके गृह ‌जिला में कांग्रेस ने ही विकास करवाया है. वहीं, जिन योजनाओं का वो शिलान्यास और शुभारंभ कर रहे हैं, वो भी कांग्रेस की ही देन है.

वीडियो.

रिंकू चंदेल ने कहा कि जनता पंचायती राज चुनाव में सरकार से बदला लेगी और इन चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को ही विजय बनाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को ही बहुमत मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना काल में राज्य की गरीब जनता पर आए दिन महंगाई का बोझ डाल रही है. ऐसे में सरकार ने जनता को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. कोरोना के कारण नौकरियां खो बैठे युवा दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनके लिए कुछ भी नहीं कर पा रही हैं.

ये भी पढ़ें:किसानों के समर्थन और पंचायतों को सुदृढ करने के लिए राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन शुरू करेगा पदयात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details