मंडी/ सरकाघाट: महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया है. सरकाघाट में उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि सीएम इस कोरोना काल में बेहतर निर्णय लेने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं और अपने लिए गए निर्णयों को भी वो सही तरीके से लागू करने में सफल नहीं हो पाए हैं.
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रिंकू चंदेल ने कहा कि उनका अब तक का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक है और प्रदेश की जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अपने गृह जिला में भी विकास नहीं करवा पाए हैं, जबकि उनके गृह जिला में कांग्रेस ने ही विकास करवाया है. वहीं, जिन योजनाओं का वो शिलान्यास और शुभारंभ कर रहे हैं, वो भी कांग्रेस की ही देन है.