हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन व अवैध शराब बेचने पर महिला मंडल करेगा कार्रवाई

बल्ह विकास खंड में अवैध शराब बेचने के खिलाफ महिलाएं कार्रवाई करेंगी. इसी कड़ी में महिलाओं ने नई पंचायत के प्रतिनिधियों से शराब के खिलाफ जमीनी क्रियान्वयन के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं. इस मौके पर महिला मंडल की महिलाओं ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली भी निकाली.

फोटो फाइल
फोटो फाइल

By

Published : Apr 3, 2021, 1:11 PM IST

मंडी : बल्ह विकास खंड की पंचायत लुहाखर रिकॉर्ड में पूरी तरह से नशा मुक्त है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात ऐसे नहीं है. छोटे-छोटे कस्बों में दुकानों पर शराब अवैध तौर पर बेची जाती जा रही हैं. इसके अलावा वहीं, बैठकर शराब का सेवन खुलेआम किया जा रहा है. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसी कड़ी में महिलाओं ने नई पंचायत के प्रतिनिधियों से शराब के खिलाफ जमीनी क्रियान्वयन के लिए कोशिशे शुरू कर दी है. इस मौके पर महिला मंडल की महिलाओं ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली भी निकाली.

वीडियो रिपोर्ट.

महिला मंडल ने नशे के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव

इसी कड़ी में पंचायत में गठित महिला मंडलों ने भी अपनी भूमिका निभाना सक्रिय तौर पर शुरू कर दी है. महिला मंडल टरवाई ने अपनी मासिक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया कि अगर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता हुआ पाया गया, गांव का माहौल खराब करने की कोशिश करता है, पंचायत में कोई शराब का अवैध धंधा करता हुआ पकड़ा जाता हैं तो उसके खिलाफ स्वंय महिला मंडल कार्रवाई करेगा. इसके अलावा मामला दर्ज करवाया जाएगा.

सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों पर होगी कार्रवाई

इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर बीड़ी-सिगरेट-गुटका-खैनी का इस्तेमाल खास तौर पर छोटे बच्चों के सामने नहीं करेगा. अगर कोई ऐसा कार्य करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. महिला मंडल टरवाई की सभी सदस्यों ने बताया की सभी बातों पर सख्त तरीके से अमल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details