सराज/मंडीः प्रदेश के सीएम व सराज के विधायक जयराम ठाकुर के लिए अब थाची कॉलेज निर्माण का मुद्दा सरदर्द बनता जा रहा है. तीन साल पहले कांग्रेस सरकार में खुले इस कॉलेज के भवन निर्माण में स्थान चयन को लेकर उलझे दो गुट अब आरपार ले मूड में आ गए हैं. एक गुट जहां थाची बाजार में कॉलेज भवन का निर्माण चाहता है तो वंही दूसरे गुट का कहना है कि कॉलेज बाजार से दूर खड़ीधार नामक स्थान पर बनना चाहिए.
सोमवार को थाची बाजार में कॉलेज भवन के निर्माण की मांग कर रही दर्जनों महिलाओं ने बालीचौकी बाजार में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इन महिलाओं का नेतृत्व जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष जयवंती, आदर्श ग्राम संगठन थाची की प्रधान शकुंतला व नौजवान सभा के जिला सचिव महेंद्र राणा ने किया. इस दौरान बालीचौकी में तहसील कार्यलय के सामने प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और जनसभा का भी आयोजन किया.
जनवादी आदर्श ग्राम संगठन थाची की अध्यक्ष शकुंतला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि थाची में ग्राम सभा द्वारा कॉलेज भवन के लिए न केवल प्रस्ताव पारित किया गया है बल्कि भवन निर्माण के लिए जमीन का इंतकाल तक शिक्षा विभाग के नाम से किया गया है.
उन्होंने कहा कि थाची में कॉलेज भवन के निर्माण को लेकर वे पुरजोर संघर्ष करेंगे. नौजवान सभा के नेता महेंद्र राणा ने कहा कि थाची में कॉलेज भवन का मामला जानबूझकर सरकार व कुछ अन्य लोगों द्वारा उलझाया जा रहा है.