मंडी:जिन महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं, उनकी सफलता की कहानियों को लेकर मंडी जिला प्रशासन द्वारा 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत आईटीआई मंडी में दो दिवसीय 'महिला नेतृत्व शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया (Women Leadership Summit at ITI Mandi) जा रहा है. शुक्रवार को इस सम्मेलन का मंडलायुक्त मंडी राखील काहलों ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया. उनके साथ एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसडीएम सदर रितिका जिंदल सहित वो सभी महिलाएं मौजूद रही, जिन्होंने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं.
इन सभी महिलाओं को बतौर वक्ता यहां आमंत्रित किया गया है. ये महिलाएं स्कूल, आईटीआई और कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को कामयाबी के टिप्स दे रही हैं. मंडलायुक्त मंडी राखील काहलों ने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन (Women Leadership Summit at ITI Mandi) को बधाई दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहता है और उन्हें विभिन्न प्रकार की विकट परिस्थितियों से पार पाते हुए कामयाबी तक पहुंचना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए यह जानना जरूरी है कि महिलाओं ने किस प्रकार से कामयाबी हासिल की है.