मंडी: छोटी काशी मंडी में करवा चौथ की रौनक बाजारों में दिखने लगी है. कपड़े और श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इस बार करवा चौथ 4 नवंबर को है और एक हफ्ता पहले से महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है.
करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है और महिलाएं खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रही हैं. बाजार में खरीदारी करने आई महिला हिमानी ने कहा कि पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इन दिनों वह भी करवा चौथ की तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि सुहागिनों के लिए करवा चौथ विशेष पर्व है. पूरे वर्ष भर उन्हें इस त्योहार का इंतजार रहता है.
वहीं, दुकानदार कृतिका शर्मा ने बताया कि कोरोना संकटकाल के दौरान करवा चौथ त्योहार पर कोई प्रभाव नहीं है. महिलाएं बाजारों में खूब खरीददारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे करवा चौथ त्योहार नजदीक आ रहा है. महिलाएं दुकानों में चूड़ियां, मेहंदी और अन्य श्रृंगार के सामान की खरीदारी के लिए आ रही हैं.