हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के बाजारों में करवा चौथ की रौनक, कपड़े और श्रृंगार की दुकानों पर बढ़ी महिलाओं की भीड़

मंडी में करवा चौथ की रौनक बाजारों में दिखने लगी है. करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है और महिलाएं खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रही हैं. इस बार करवा चौथ 4 नवंबर को है जिसके लिए महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

karva chauth shopping in mandi
बाजारों में करवा चौथ की रौनक

By

Published : Nov 1, 2020, 1:56 PM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी में करवा चौथ की रौनक बाजारों में दिखने लगी है. कपड़े और श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इस बार करवा चौथ 4 नवंबर को है और एक हफ्ता पहले से महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

करवा चौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है और महिलाएं खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रही हैं. बाजार में खरीदारी करने आई महिला हिमानी ने कहा कि पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इन दिनों वह भी करवा चौथ की तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि सुहागिनों के लिए करवा चौथ विशेष पर्व है. पूरे वर्ष भर उन्हें इस त्योहार का इंतजार रहता है.

वहीं, दुकानदार कृतिका शर्मा ने बताया कि कोरोना संकटकाल के दौरान करवा चौथ त्योहार पर कोई प्रभाव नहीं है. महिलाएं बाजारों में खूब खरीददारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे करवा चौथ त्योहार नजदीक आ रहा है. महिलाएं दुकानों में चूड़ियां, मेहंदी और अन्य श्रृंगार के सामान की खरीदारी के लिए आ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि करवा चौथ त्यौहार को लेकर जहां व्रत रखने वाली महिलाओं में काफी उत्साह है. वहीं, अब दुकानों में ग्राहक आने से श्रृंगार और कपड़े के व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं. करवा चौथ त्योहार नजदीक आते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों को अच्छी तरह से सजा लिया है. करवा चौथ त्योहार पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दुकानों में लग रही है और आम दिनों के मुकाबले इस पर्व पर दुकानों में भी बिक्री बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना से एक होकर लड़ना ही इस वक्त सच्ची राष्ट्रीय एकता, सरदार पटेल की जयंती पर बोले राज्यपाल

ये भी पढ़ें:अखिल गुप्ता बने सरकाघाट युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, लोगों का किया धन्यावाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details