हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट बाजार में लौटी रौनक, त्योहारी सीजन पर महिलाएं कर रही खरीददारी

सरकाघाट बाजार में कारोबारियों ने भी अब करवा चौथ से संबंधित सामान दुकानों के बाहर लगा रखा है, ताकि महिलाओं को दूर से दुकान आने के लिए आकर्शित किया जाए. महिलाओं को इस दौरान खूब खरीदारी करते हुए देखा गया.

karva chauth in Sarkaghat
सरकाघाट में करवा चौथ

By

Published : Nov 2, 2020, 7:04 PM IST

सरकाघाट: करवा चौथ व्रत की खरीदारी के लिए सरकाघाट बाजार में खूब रौनक दिखाई दे रही है. कोरोना के खतरे के बीच भारी संख्या में बाजारों में पहुंच रहे हैं. महिलाओं को इस दौरान खूब खरीदारी करते हुए देखा गया.

सरकाघाट बाजार में कारोबारियों ने भी अब करवा चौथ से संबंधित सामान दुकानों के बाहर लगा रखा है, ताकि महिलाओं को दूर से दुकान आने के लिए आकर्शित किया जाए. बाजार में विभिन्न स्थानों पर करवे, चूड़िया, ‌छननी, सुहागिन का श्रृंगार आदि बहुत सामान नए और पुराने बस स्टैंड पर सड़क किनारे दुकानें लगाकर सजाया गया है. महिलाएं भी इस सामान को खूब खरीद रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इससे जहां महिलाओं को लंबे समय बाद बाजारों में आने का मौका मिला है. वहीं, लॉकडाउन के कारण दुकानदारों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा था और त्योहारी सीजन के चलते उनका व्यवसाय भी पटरी पर लौट रहा है. वहीं, दिनभर सरकाघाट के मुख्य बैंकों में बहुत अधिक भीड़ देखी गई. त्योहारी सीजन और शादियों के चलते लोग पैसों का खूब लेन देन कर रहे हैं. ऐसे में एटीएम पर भी लोग लाइनों में खड़े थे.

वहीं, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि त्योहारी सीजन में लापरवाही करना बहुत गलत होगा. उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से फेस मास्क पहनकर बाहर निकलने को कहा है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

ये भी पढ़ें-नुरपुर-नाचन में बनेंगे वन निगम के 2 प्रोसेसिंग यूनिट, राज्य वन निगम की बैठक में लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details