सरकाघाट: करवा चौथ व्रत की खरीदारी के लिए सरकाघाट बाजार में खूब रौनक दिखाई दे रही है. कोरोना के खतरे के बीच भारी संख्या में बाजारों में पहुंच रहे हैं. महिलाओं को इस दौरान खूब खरीदारी करते हुए देखा गया.
सरकाघाट बाजार में कारोबारियों ने भी अब करवा चौथ से संबंधित सामान दुकानों के बाहर लगा रखा है, ताकि महिलाओं को दूर से दुकान आने के लिए आकर्शित किया जाए. बाजार में विभिन्न स्थानों पर करवे, चूड़िया, छननी, सुहागिन का श्रृंगार आदि बहुत सामान नए और पुराने बस स्टैंड पर सड़क किनारे दुकानें लगाकर सजाया गया है. महिलाएं भी इस सामान को खूब खरीद रही हैं.
इससे जहां महिलाओं को लंबे समय बाद बाजारों में आने का मौका मिला है. वहीं, लॉकडाउन के कारण दुकानदारों को बहुत नुकसान झेलना पड़ा था और त्योहारी सीजन के चलते उनका व्यवसाय भी पटरी पर लौट रहा है. वहीं, दिनभर सरकाघाट के मुख्य बैंकों में बहुत अधिक भीड़ देखी गई. त्योहारी सीजन और शादियों के चलते लोग पैसों का खूब लेन देन कर रहे हैं. ऐसे में एटीएम पर भी लोग लाइनों में खड़े थे.