हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दो हफ्ते से लापता 3 बच्चों की मां, पति समेत सास-ससुर परेशान - हिमाचल न्यूज

सानना में एक महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. घर से राशन लाने के लिए डिपो गई महिला पिछले करीब दो सप्ताह से लापता है.

लापता महिला
लापता महिला

By

Published : Oct 10, 2020, 7:54 AM IST

करसोग: ग्राम पंचायत सानना में एक महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया है. घर से राशन लाने के लिए डिपो गई महिला पिछले करीब दो सप्ताह से लापता है. ये महिला 6 साल की बेटी को भी साथ लेकर गई है. पति ने इसकी शिकायत पुलिस थाना करसोग में की है.

जानकारी के मुताबिक अभी तक महिला और बेटी का कोई सुराग नहीं लगा है. घर में बुजुर्ग सास-ससुर परेशान हैं. वहीं, महिला के दो और बच्चे घर पर हैं. महिला के पति ईश्वर दत्त से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को उनकी पत्नी कला देवी सास को कहकर राशन डिपो गई थी.

इस दौरान महिला अपनी 6 साल की बेटी कुसुम लता को भी साथ लेकर गई. इतने दिन बीतने के बाद भी मां और बेटी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि पति ने पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है. महिला घर पर 13 साल की बेटी समेत एक पांच साल के बेटे को छोड़ गई है.

घर में पति के अलावा बुजुर्ग सास और ससुर हैं, जिस वक्त महिला राशन लेने की बात कहकर डिपो गई थी, उसका पति किसी कार्य से बाहर गया था. घर में सास और ससुर बहु के लिए चिंतित हैं. थाना प्रभारी करसोग रंजन शर्मा का कहना है कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details