सुंदरनगर:कोरोना संकट के बीच प्रदेश में घरेलू हिंसा के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम मंडी जिला का है. जहां पर एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर हिंसा करने व जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज करवाया है.
मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 31 और आईपीसी की धारा 506 व 34 में अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता निशा देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी घोड़ डाकघर सलवाणा तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के ब्यान के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है.
शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पति सुरेंद्र कुमार, ससुर और सास निक्की देवी ने उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है. पीड़िता के अनुसार उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं.