हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Mandi Pathankot National Highway: खाई में कार गिरी, एक महिला की मौत

मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मैगल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident on Mandi-Pathankot National Highway)पेश आया. यहां मैगल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में (car accident in mandi) जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल जांच जारी है.

Mandi Pathankot National Highway
मंडी पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मैगल के पास दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Dec 16, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 6:31 PM IST

मंडी:मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मैगल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident on Mandi-Pathankot National Highway)पेश आया. यहां मैगल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में (car accident in mandi) जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी लाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस से मिली मिली जानकारी के इनुसार जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर मैगल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में पति-पत्नी सहित 5 वर्षीय बच्चा घायल हो गए. वहीं, मां की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 55 वर्षीय द्रोपंती देवी निवासी मुरारी, तहसील सुंदरनगर की मौत हो गई. वहीं, 35 वर्षीय रंजीत, 25 वर्षीय मोनिका 5 वर्षीय शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए. मोनिका व शिवांश की हालत नाजुक बताई जा रही. मृतक महिला रंजीत की मां है. वहीं, गंभीर रूप से घायल मोनिका पत्नी व 5 वर्षीय शिवांश बेटा है. यह परिवार क्षेत्र के किसी मंदिर में माथा टेकने गए हुए थे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घायलों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है. वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि पधर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की से छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:vijay diwas 16 december: हिमाचल प्रदेश में भारत-पाक युद्ध के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने लिया भाग

Last Updated : Dec 16, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details