हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में ट्रक ने कुचली महिला की टांग, IGMC रेफर, चालक गिरफ्तार - accident in karsog

हिमाचल प्रदेश के करसोग में एक महिला ट्रक की चपेट में आने से (Woman crushed by truck in Karsog) गंभीर रूप से घायल हो गई. दरअसल महिला दोपहर के समय बच्चों को स्कूल से लेने जा रही थी. इसी बीच महिला ट्रक की चपेट में आ गई और महिला की एक टांग लहुलूहान हो गई. महिला को आईजीएमसी रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Woman crushed by truck in Karsog
करसोग में ट्रक ने कुचली महिला

By

Published : Aug 1, 2022, 7:05 PM IST

करसोग: करसोग में एक महिला के ट्रक की चपेट में आने का मामला सामने (Woman crushed by truck in Karsog) आया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाई गए महिला को शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को करसोग से करीब 20 किलोमीटर दूर सेरी बंगलों में ट्रक को बैक करते समय एक महिला चपेट में आ गई. इस दौरान ट्रक ने महिला की एक टांग को बुरी तरह से कुचल दिया. ये महिला दोपहर बाद बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी. जिस वक्त महिला सेरी बंगलों के करीब पहुंची तो बैक करते समय ट्रक का टायर महिला की टांग पर चढ़ गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला का नाम निर्मला, उम्र करीब 50 साल, निवासी गांव पोगली, तहसील करसोग (Woman crushed by truck in Karsog) की रहने वाली है. सूचना मिलते ही थाना करसोग से पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लिया. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें:Road accident in Solan: परवाणू में तीन ट्रक और बस आपस में टकराए, 1 महिला घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details