हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में आत्महत्या या मर्डर: महिला का हो रहा था अंतिम संस्कार, लेकिन पुलिस ने कब्जे में लिया शव - मंडी में आपराधिक मामले

मंडी जिले के उपमंडल चच्योट के कढोल गांव में एक महिला ने रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Woman commits suicide in Chachyot ) ली. मृतक महिला शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थी. परिजनों ने जब महिला को शमशान घाट पहुंचाया तो शव को आग लगाने से पहले पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आग लगाने से रोक दिया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की बहन ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर पुलिस मदद की गुहार लगाई थी.

Woman commits suicide in Chachyot
चच्योट में महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 16, 2022, 5:31 PM IST

मंडी: मंडी जिले के उपमंडल चच्योट में रविवार को एक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत महिला की मौत से हड़कंप मच गया. क्षेत्र की एक 50 वर्षीय महिला द्वारा फंदा लगाकर जान देने के मामले में शमशान घाट पर शव को जलाने से ठीक पहले पुलिस द्वारा दबिश देकर शव को कब्जे में ले लिया गया.

मामले में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उपमंडल चच्योट के कढोल गांव में एक महिला ने रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या (Woman commits suicide in Chachyot ) कर ली. मृतक महिला के पति जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता बताए जा रहे हैं व मृतक महिला शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थी. परिजनों ने जब महिला को शमशान घाट पहुंचाया तो शव को आग लगाने से पहले पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आग लगाने से रोक दिया.

बताया जा रहा है कि मृतक महिला की बहन ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर पुलिस मदद की गुहार लगाई थी. इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रविवार सुबह महिला ने अपने घर वालों को चाय पिलाई और उसके बाद नहाने चली गई. वहीं, उसके बाद महिला कमरे में गई. कमरे में महिला ने दुपट्टा पंखे से बांधा और फंदे पर लटक गई. घर वालों ने जब देखा तो महिला फंदे पर झूली हुई थी. परिजनों ने महिला के मायके के पक्ष को सूचित किया.

इस घटना के बाद मायके पक्ष के लोग (Crime news in mandi) जब वहां पहुंचे तो दोनों पक्षों ने किसी प्रकार की कोई शंका नहीं जताई. जिसके बाद उसे गोहर श्मशान घाट जलाने ले जाया गया, लेकिन शव के अंतिम संस्कार से पहले वहां पुलिस पहुंच गई और अंतिम संस्कार होने से रोक दिया.

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि (ASP Mandi on suicide case) उपमंडल चच्योट के पुलिस थाना गोहर में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें :कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा, सीएम जयराम ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details