मंडी: मंडी जिले के उपमंडल चच्योट में रविवार को एक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत महिला की मौत से हड़कंप मच गया. क्षेत्र की एक 50 वर्षीय महिला द्वारा फंदा लगाकर जान देने के मामले में शमशान घाट पर शव को जलाने से ठीक पहले पुलिस द्वारा दबिश देकर शव को कब्जे में ले लिया गया.
मामले में पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उपमंडल चच्योट के कढोल गांव में एक महिला ने रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या (Woman commits suicide in Chachyot ) कर ली. मृतक महिला के पति जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता बताए जा रहे हैं व मृतक महिला शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थी. परिजनों ने जब महिला को शमशान घाट पहुंचाया तो शव को आग लगाने से पहले पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आग लगाने से रोक दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला की बहन ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर पुलिस मदद की गुहार लगाई थी. इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रविवार सुबह महिला ने अपने घर वालों को चाय पिलाई और उसके बाद नहाने चली गई. वहीं, उसके बाद महिला कमरे में गई. कमरे में महिला ने दुपट्टा पंखे से बांधा और फंदे पर लटक गई. घर वालों ने जब देखा तो महिला फंदे पर झूली हुई थी. परिजनों ने महिला के मायके के पक्ष को सूचित किया.