मंडी:कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के दौरान चर्चा में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ बलवंत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार भी मामला मारपीट से जुड़ा है. पीएसओ बलवंत कुमार पर एक महिला ने मारपीट के आरोप लगाए हैं. जिस (PSO BALWANT KUMAR HIT A WOMEN) बारे में शनिवार को मामला भी दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना औट के तहत बालीचौकी निवासी कुशला देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 मार्च को 12:30 बजे जब वह अपनी जमीन पर काम कर रही थी, इस दौरान बलवंत कुमार महिला की जमीन पर जेसीबी एलएनटी चलाने लगा. जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह महिला के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लग गए. यही नहीं, बलवंत कुमार ने महिला का रास्ता रोका और महिला के साथ मारपीट करने लगा. महिला ने बताया कि जब उसका बेटा राजेंद्र कुमार बचाने के लिए आया तो बलवंत ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.