हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में घर में घुस गया था तेंदुआ, काबू करने में वाइल्ड लाइफ टीम के छूटे पसीने! - करसोग तेंदुआ न्यूज

करसोग के चौरीधार के बगाश में वीरवार देर रात एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक घर में घुस गया. जिस वक्त तेंदुआ कुत्ते पर हमला कर रहा था तो तेंदुआ मकान की घरातल मंजिल के स्टोर में घुस गया. घर के सदस्यों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी. ऐसे में शुक्रवार तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर घर से बाहर निकालकर पिंजरे में डाला गया.

karsog leopard news, करसोग तेंदुआ न्यूज
पकड़ा गया तेंदुआ.

By

Published : Aug 13, 2021, 6:04 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग के चौरीधार के बगाश में वीरवार देर रात एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक घर में घुस गया. जिस वक्त तेंदुआ कुत्ते पर हमला कर रहा था तो तेंदुआ मकान की घरातल मंजिल के स्टोर में घुस गया.

घर के सदस्यों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी. जिसकी सूचना उन्होंने फिर ग्रामीणों सहित वन विभाग को दी. जिस पर सुंदरनगर से वन विभाग की वाइल्ड लाइफ की टीम को बुलाया गया.

ऐसे में शुक्रवार को करीब 2.30 बजे तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर घर से बाहर निकालकर पिंजरे में डाला गया. जिसे बाद में करसोग लाया गया है.

सुंदरनगर से डॉ. कैलाश के नेतृत्व में पांच रेस्क्यू टीमें करसोग पहुंची थी. बता दें कि तेंदुआ देर रात करीब 10 बजे रिहायशी मकान के एक स्टोर में घुसा था. जिसके बाद तेंदुआ करीब 16 घंटे तक कमरे के अंदर ही कैद रहा.

हालांकि लोगों की भीड़ को देख कर तेंदुआ भी घबराया हुआ था और कमरे की खिड़की में आकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था. यही नहीं तेंदुआ अपने को कमरे में कैद पाकर गुस्से में दहाड़ भी रहा था, लेकिन तेंदुए को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया.

वहीं, करसोग वन मंडल के डीएफओ वासु डोंगर का कहना है कि रेस्क्यू के बाद तेंदुए पर काबू पाया गया है. फिलहाल तेंदुए को करसोग लाया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक और तेंदुआ होने की भी आशंका है. इसके लिए वन विभाग गश्त बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें-जय हिंद! 12,270 फीट पर छात्रों ने एकजुट होकर गाया राष्ट्रगान, आप भी सुनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details