सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर का बीएसएल जलाशय जंगली जीव जंतुओं के लिए मौत का कारण बना हुआ है. जलाशय में आज तक सैकड़ों लोग कूदकर अपनी जान दे चुके हैं. वहीं, चारों ओर से खुला जलाशय जीव जंतुओं के लिए मौत का कारण बना हुआ है.
बीबीएमबी की खुली नहर में बहा जानवर
ताजा घटनाक्रम में घनोटु-बग्गी मार्ग पर पाली पुल के समीप बीबीएमबी की खुली नहर के बीच में एक जंगली सूअर गिर गया और जीवन और मौत के बीच जूझता रहा. स्थानीय युवाओं ने सूअर को जलाशय से बाहर निकालने का हर प्रयास किया है, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई. स्थानीय युवाओं ने वन विभाग की टीम को सूचित किया लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच पाती अंधेरा होने के कारण सूअर पानी में बह गया.