सरकाघाट/मंडी: समैला पंचायत के मटयाख में आग लगने से करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. घटना से किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. पटवारी ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है.
गेहूं के खेतों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक मखन लाल के खेतों में आचानक आग लगने से करीब दो बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. जिससे किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. इस बार पहले ही बारिश नहीं होने के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसान की परेशानी और भी बढ़ गई है.