मंडी: मनाली से घूमकर वापस अपने दिल्ली लौट रहे पश्चिम बंगाल के छात्रों द्वारा हायर की गई टैक्सी ब्यास नदी में गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि सात अन्य घायल हो गए है. एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के यह छात्र मनाली घूमने आए थे. रविवार की रात इन्होंने एचपी 02 5197 टैक्सी दिल्ली जाने के लिए हायर की थी. जैसे ही टैक्सी चालक राहुल मल्होत्रा ने औट टनल को पार किया तो वह गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे ब्यास नदी में जा गिरी. ब्यास नदी में पानी कम होने के कारण यह गाड़ी पत्थरों के बीच जाकर गिरी.