हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पश्चिम बंगाल के छात्रों को दिल्ली ले जा रही टैक्सी ब्यास नदी में गिरी, हादसे में एक की मौत सात घायल - मंडी में रोड एक्सीडेंट

मंडी जिले में औट टलन के करीब पश्मिम बंगाल के छात्रों को दिल्ली ले जा रही एक टैक्सी ब्यास नदी में जा गिरी. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि सात अन्य घायल हो गए. गंभीर रुप से घायल एक छात्र को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

West Bengal students' taxi falls into Beas river, one died and seven injured
ब्यास नदी में गिरी टैक्सी.

By

Published : Jan 6, 2020, 12:41 PM IST

मंडी: मनाली से घूमकर वापस अपने दिल्ली लौट रहे पश्चिम बंगाल के छात्रों द्वारा हायर की गई टैक्सी ब्यास नदी में गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि सात अन्य घायल हो गए है. एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के यह छात्र मनाली घूमने आए थे. रविवार की रात इन्होंने एचपी 02 5197 टैक्सी दिल्ली जाने के लिए हायर की थी. जैसे ही टैक्सी चालक राहुल मल्होत्रा ने औट टनल को पार किया तो वह गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे ब्यास नदी में जा गिरी. ब्यास नदी में पानी कम होने के कारण यह गाड़ी पत्थरों के बीच जाकर गिरी.

रात 11.45 पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही औट थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान संदिप्ता कुंडू के रूप में हुई है वहीं एक अन्य छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

एसएचओ औट ललित महंत ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायल छात्रों की शिकायत के आधार पर टैक्सी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:मंडी में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 6 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details