मंडी/सुंदरनगर:कहते हैंदिल में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो उसे कभी असफलता नहीं मिलती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पश्चिम बंगाल के मिलन कुमार माझी ने. आर्थिक तंगी के कारण वह पैदल ही अपने सपने को पूरा करने के लिए घर से निकर पड़े. उन्होंने करीब 100 दिन के अंदर लेह-लद्दाख पहुंचने का लक्ष्य रखा है. मिलन ने 22 फरवरी को पश्चिम बंगाल के हुबली यात्रा की शुरुआत की है. फिलहाल उन्हें घर से निकले 60 दिन हो गए हैं और वह हिमाचल के जिला मंडी के सुंदरनगर पहुंच चुके (Milan Kumar Majhi reached Sundernagar) हैं. अब तक वे पैदल 1800 किलोमीटर का सफर कर चुके हैं.
मिलन कुमार माझी का बचपन से ही लेह-लद्दाख और खारदुंगला बाइक पर जाने का सपना था, लेकिन परिवार की आर्थिक के कारण वह नई तो क्या पुरानी बाइक भी नहीं खरीद पाए. जिसके चलते उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए यह फैसला (West Bengal Milan Kumar Majhi) लिया. मिलन कुमार माझी ने अब 100 दिनों के अंदर 2500 किलोमीटर सफर कर लेह-लद्दाख और खारदुंगला पहुंचने का लक्ष्य रखा है.