करसोग :मंडी जिले के करसोग में सतलुज (Sutlej River) नदी किनारे रह रहे लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है. प्रदेश में जारी बारिश (Himachal Monsoon Season 2022) से अपस्ट्रीम कड़छम (Upstream Kadcham Dam) बांध के साथ समन्वय में नाथपा (water will released from Nathpa dam) बांध के जलाशय से मंगलवार रात को 1200 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. ऐसे में सतलुज नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से कोई तय वक्त नहीं बताया गया है लेकिन भारी बारिश के कारण बांध में पानी ज्यादा होने के कारण मंगलवार रात को फ्लड गेट खोल दिए जाएंगे.
सतलुज नदी में बाढ़ का खतरा:जिसे देखते हुए प्रशासन ने सतलुज के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह दी है. सतलुज में बाढ़ का (HP Flood threat in Sutlej) खतरा देखते हुए लोग नदी से उचित दूरी बनाए रखने को कहा गया है. खासकर नदी के किनारे रहने वाले लोगों से विशेष अपील की है. इसके अतिरिक्त प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से भी लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है.
करसोग में सतलुज से छोड़ा जाएगा पानी, नदी से दूर रहने की सलाह - नाथपा बांध से छोड़ा जाएगा पानी
Himachal Monsoon Season 2022 करसोग में सतलुज नदी से पानी मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात कभी भी छोड़ा जा सकता है. प्रशासन ने नदी किनारे लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक 1200 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इससे सतलुज में बाढ़ का खतरा हो सकता है.
निगरानी बढ़ाने के निर्देश:इसके लिए नदी के तट पर बने पुलों और झूलों में लिख कर सूचना लगाने के निर्देश दिए गए है, ताकि लोग सतलुज नदी में बढ़ने वाले जल स्तर को लेकर पहले से सतर्क रहें. इसके अतिरिक्त सतलुज नदी पर निगरानी व्यवस्था बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए गए है.
रात 12 बजे बाद छोड़ा जाएगा पानी:एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया नाथपा बांध के जलाशय से रात 12 बजे का बाद कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. इससे सतलुज नदी में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. इसके लिए लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने इस बारे जनप्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक करने की अपील की है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में 24 अगस्त (Weather Updates in Himachal) तक बारिश होने की बात कही है. वहीं, आज भी हिमाचल में बारिश होगी.