मंडी: बीते दिनों हुई भारी बारिश ने शहर की पेयजल आपूर्ति को आंशिक रूप से बाधित कर दिया. शहर के लिए उहल नदी से बनी उठाउ पेयजल योजना में गाद की मात्रा बढ़ जाने के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उहल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गाद की मात्रा तय मानकों से अधिक पाई गई है.
जिस ट्रेंच वायर से पानी की सप्लाई को उठाया जाता उसमें भी गाद की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ गई और टैंकों में भी यह गाद पहुंच गई. इस गाद को निकालने के लिए विभाग ने कार्य शुरू कर दिया. जल शक्ति विभाग के एसडीओ भानु प्रताप ने बताया कि भविष्य में शहर वासियों को कोई दिक्कत न आए, इसलिए सफाई का कार्य किया जा रहा है.