हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बालीचौकी में दो साल बाद मिली पेयजल योजना को मंजूरी, लोगों को मिली राहत - उठाऊ पेयजल योजना बालीचौकी

बालीचौकी क्षेत्र में जलजीवन मिशन के तहत एक उठाऊ पेयजल योजना को करीब दो साल बाद मंजूरी मिली है. वहीं, इस योजना को मंजूरी मिलने से स्थानीय लोगों के साथ ही विभाग को राहत मिली है.

uthau peyjal scheme balichowki
uthau peyjal scheme balichowki

By

Published : Aug 28, 2020, 7:32 PM IST

सराज/मंडीःजिला मंडी केसराज हल्के के बालीचौकी क्षेत्र के जलजीवन मिशन के तहत एक उठाऊ पेयजल योजना को मंजूरी मिलने पर जहां जल शक्ति विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं, करीब दो साल बाद क्षेत्र की इस योजना को मंजूरी मिलने से स्थानीय लोग भी खुश हैं.

जानकारी के अनुसार इस योजना का शिलान्यास 7 जनवरी 2019 को सीएम जयराम ठाकुर ने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में किया था. शुरू में इस योजना को ब्रिक्स के माध्यम से स्वीकृति के लिए भेजा गया था, लेकिन स्वीकृति न मिल पाने के कारण नाबार्ड के माध्यम से भी योजना को सिरे चढ़ाने का प्रयास किया गया था.

प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में केंद्र द्वारा संचालित की जा रही जल जीवन मिशन योजना के तहत इस उठाऊ पेयजल योजना को न केवल मंजूरी दी गई है बल्कि बजट का भी प्रावधान किया गया है. इस बहुग्राम पेयजल योजना के तहत बालीचौकी क्षेत्र की माणी, बालीचौकी, देवधार, काऊ, मुराह व पंजाई ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा.

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता संजीव शर्मा ने बताया कि योजना के लिए तीर्थन खड्ड से पानी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2018 की जनसंख्या के चलते इस योजना से 12,857 व्यक्ति पेयजल सुविधा हासिल करेंगे. जल रक्षा विभाग की इस योजना के लिए प्रतिदिन 19 लाख 21 हजार लीटर पानी की जरूरत रहेगी.

इस योजना में जल संशोधन सयंत्र की भी व्यस्था की जाएगी जो प्रतिदिन 2.55 मिलियन लीटर पानी की शुद्ध करेगा. योजना के तहत 29 उप भंडारण टैंक भी निर्मित किए जाएंगे. पेयजल योजना के तहत 32 मिलीमीटर से लेकर 80 मिलीमीटर की 2,00,328 मिटर पाइपें व 2,533 घरों के लिए नल भी मंजूर किए गए हैं. वहीं, इस पेयजल योजना की मंजूरी पर सराज भाजपा ने सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें-बल्ह विकास मंच ने किया बैठक का आयोजन, प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर हुई चर्चा

ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद CMO कार्यालय सील, स्टाफ को किया होम आइसोलेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details