सुंदरनगर: उपमंडल के धवाल पंचायत के ऐहन गांव के लोग पिछले आठ महीनों से पानी के लिए तरस रहे हैं. दरअसल उक्त गांव में 'बटवाड़ा ऐहन पेयजल स्कीम' के तहत लोगों को पानी मिल रहा था, लेकिन आठ महीने से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद पड़ी हुई है. जिससे सुंदरनगर में जल संकट के बादल मडंरा रहे हैं.
ऐहन निवासी रिशु शर्मा ने बताया की ऐहन गांव में करीब 16 परिवारों के 70 लोग 'बटवाड़ा ऐहन पेयजल स्कीम' से पानी की सप्लाई न मिलने से करीब 8 महीने से बरसात का पानी पीने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि 12 साल पहले इस स्कीम को शुरू किया गया था, लेकिन पिछले 8 महीने से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है. जिससे पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर का पैदल सफर कर हेडपंप से पानी लाना पड़ता है.