करसोग:करसोग में पेयजल संकट से बहुत परेशान हैं. मतेहल पंचायत के तीन गांव में लोग सर्दियों के मौसम में भी भीषण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को पिछले डेढ़ महीने में केवल दो बार ही पानी की सप्लाई (water problem in karsog) छोड़ी गई है. ऐसे में जल शक्ति विभाग की लापरवाही से नाराज जनता सोमवार को अधिशाषी अभियंता से मिलने पहुंची और पेयजल समस्या को लेकर अपना दुखड़ा सुनाया.
लोगों का कहना है कि डेढ़ महीने में मतेहल सहित शिरगल व दोगरी गांव में दो बार ही सप्लाई दी गई. ये भी सिर्फ नाममात्र के लिए पानी दिया गया. इन दोनों ही बार में प्रति परिवार सिर्फ 200 से 300 लीटर पानी दिया गया, जबकि परिवार में 8 से 10 सदस्य होने के साथ ग्रामीणों के पास पशु भी है. ऐसे में (Public problems in Karsog) इससे पीने का भी गुजरा नहीं हुआ, नहाने और शौचालय के लिए पानी उपलब्ध होना तो दूर की बात है.
ग्रामीणों ने बताया कि मतेहल में लोग (water problem in matehal panchayat) एक हैंडपंप के सहारे हैं. ये भी घरों से करीब आधा से एक किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में लोगों का अधितर समय पानी लाने में ही बीत जाता है. ग्रामीणों का ये भी कहना है कि बच्चों को बिना नहलाये ही स्कूल भेजना पड़ता है. लोगों का कहना है कि मतेहल पंचायत के इन तीन गांव को शंकरदेहरा से पेयजल लाइन बिछाई गई है जो हमेशा टूटती रहती है. लाइन की कई कई दिनों तक मरम्मत न होने से लोगों को हर वक्त पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. गांव में प्राकृतिक स्त्रोत भी नहीं है. ऐसे में लोग भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है.