हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में गाली गलौज व मारपीट का मामला, जांच में जुटी पुलिस - धर्मपुर वाटरगार्ड की पिटाई

धर्मपुर थाना में एक वाटरगार्ड की ओर से उसके साथ मारपीट और गाली गलौज का मामला दर्ज करवाया गया है. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन शुरू कर दी गई है.

dharampur crime news
dharampur crime news

By

Published : Apr 19, 2020, 7:49 PM IST

मंडी/धर्मपुरः जिला मंडी के पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत पंचायत बहरी में वाटरगार्ड की ओर से उसके साथ मारपीट और गाली गलौज किए जाने का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनूसार पंचायत बहरी के थाती निवासी मनोज कुमार ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह शनिवार को टैंक से पानी छोड़ने जा रहा था कि उसे पवन कुमार ने रास्ते में रोक दिया और उसके साथ गाली गलौज व हाथापाई की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

शिकायतकर्ता का कहना है कि वह जलशक्ति विभाग में बतौर वाटरगार्ड कार्यरत है और अक्सर पानी छोड़ने व बंद करने के लिए जाना पड़ता है. उन्होंने पुलिस थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस ने धारा 353, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने उपरोक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग: HPU इक्डोल ने ऑनलाइन शुरू की बीएड व एमए की कक्षाएं, ये रहेगा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details