हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी नप के वार्ड नंबर 3 का ये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, ग्राम पंचायत खलाणू और साई खतरे से बाहर - ग्राम पंचायत खलाणू

नगर परिषद मंडी में कोरोना का मामला सामने आने के बाद वार्ड नंबर तीन के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जबकि अन्य क्षेत्र को बफर जोन में रखा गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत खलाणू और साई में कोरोना के मरीज स्वस्थ होने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

ward number 3 of mandi municipal council declared as containment zone
उपायुक्त कार्यालय, मंडी

By

Published : Jul 20, 2020, 10:17 PM IST

मंडी:नगर परिषद मंडी के जेल रोड स्थित वार्ड नंबर तीन में सोमवार को कोरोना पॉजीटिव मामला सामने आया है, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग कार्यालय से तवामबड़ा पुल के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा वार्ड के अन्य क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है.

उपमंडल अधिकारी निवेदिता नेगी ने कहा कि सदर उपमंडल के तहत नगर परिषद क्षेत्र के जेल रोड स्थित वार्ड तीन में कोरोना पॉजिटिव मामला आने पर सुरक्षा की दृष्टि से जेल रोड स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय से तवामबड़ा पुल तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, वार्ड के अन्य क्षेत्र को बफर जोन में रख गया है. अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवाजाही नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण रोक रहेगी. मंडी-रिवालसर मार्ग को कंटेनमेंट जोन से बाहर रखा गया है. लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी होगी. जबकि साथ लगते क्षेत्र जिन्हें बफर जोन बनाया गया है, वहां रोजमर्रा की गतिविधियां शर्तों के साथ जारी रहेंगी.

ग्राम पंचायत खलाणू और साई के क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर

उपमंडल अधिकारी निवेदिता नेगी ने बताया कि जोगिंदर नगर की ग्राम पंचायत खलाणू के गांव कसान के वार्ड नंबर एक और ग्राम पंचायत साई के गांव चलौह-1 के वार्ड नंबर तीन व चलौह-2 के वार्ड नंबर चार को कंटेंनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में आठ और नौ जुलाई को कोरोना पाजिटिव मामले आने के कारण इन्हें कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था. कोरोना मामले ठीक होने पर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

बता दें कि जिला मंडी में कोरोना संक्रमण के कुल 50 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 36 लोगों ने जिला में कोरोना को मात दे दी है. वहीं, जिला में इस समय 12 एक्टिव केस हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1631 पहुंच चुका है, जिनमें से 1067 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 538 मामले अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details