करसोग:उपमंडल करसोग (Sub-Division Karsog) में सरकारी पैसे के दुरुपयोग (misuse of public money) का मामला सामने आया हैं. यहां ग्राम पंचायत थाच थर्मी (Gram Panchayat Thatch Thermi) के तहत थनाली गांव में देव थनाली मंदिर में निर्माणाधीन सराय (Sarai under construction in Dev Thanali Mandir) की दीवार 15 दिनों में ही हिल गई. इस सराय की एक मंजिल का कार्य एक सप्ताह पहले ही पूरा हुआ था, जिसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम (SDM) से की है.
ममलेश्वर महादेव युवक मंडल (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal) और ममलेश्वर महादेव महिला मंडल (Mamleshwar Mahadev Mahila Mandal) ने इस संदर्भ में शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा (Submitted memorandum to SDM) और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए (question the quality). उन्होंने आरोप लगाया है कि सराय भवन की दीवारों में प्रधान द्वारा खराब सीमेंट का प्रयोग किया गया है. जो चार महीने से खुले में रखा गया था, जिस कारण सीमेंट जम गया था. ऐसे में खराब सीमेंट का प्रयोग करने से थोड़ा सा धक्का लगते ही दीवार झूले की तरह झूलने लगती है.
स्थानीय लोगों का कहना हैं कि इसी सराय के साथ गांव के लिए आम रास्ता जाता हैं, जहां से हमेशा लोगों का आना जाना रहता है. इस तरह निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही से कोई भी अनहोनी हो सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों (local people) ने प्रशासन से मामले की तुरंत प्रभाव से जांच किए जाने की मांग की है. वही एसडीएम ने विकासखंड अधिकारी (block officer) को निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के आदेश जारी कर तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी है.