हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग: दो हफ्ते में ही हिल गई सराय भवन की दीवार, लोगों ने SDM से की शिकायत, जांच के आदेश जारी

उपमंडल करसोग (Sub-Division Karsog) में सरकारी पैसे के दुरुपयोग (misuse of public money) का मामला सामने आया हैं. ममलेश्वर महादेव युवक मंडल (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal) और ममलेश्वर महादेव महिला मंडल (Mamleshwar Mahadev Mahila Mandal) ने इस संदर्भ में शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा (Submitted memorandum to SDM) और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए.

SDM karsog
एसडीएम करसोग

By

Published : Nov 20, 2021, 7:47 PM IST

करसोग:उपमंडल करसोग (Sub-Division Karsog) में सरकारी पैसे के दुरुपयोग (misuse of public money) का मामला सामने आया हैं. यहां ग्राम पंचायत थाच थर्मी (Gram Panchayat Thatch Thermi) के तहत थनाली गांव में देव थनाली मंदिर में निर्माणाधीन सराय (Sarai under construction in Dev Thanali Mandir) की दीवार 15 दिनों में ही हिल गई. इस सराय की एक मंजिल का कार्य एक सप्ताह पहले ही पूरा हुआ था, जिसकी शिकायत लोगों ने एसडीएम (SDM) से की है.

ममलेश्वर महादेव युवक मंडल (Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal) और ममलेश्वर महादेव महिला मंडल (Mamleshwar Mahadev Mahila Mandal) ने इस संदर्भ में शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा (Submitted memorandum to SDM) और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए (question the quality). उन्होंने आरोप लगाया है कि सराय भवन की दीवारों में प्रधान द्वारा खराब सीमेंट का प्रयोग किया गया है. जो चार महीने से खुले में रखा गया था, जिस कारण सीमेंट जम गया था. ऐसे में खराब सीमेंट का प्रयोग करने से थोड़ा सा धक्का लगते ही दीवार झूले की तरह झूलने लगती है.

स्थानीय लोगों का कहना हैं कि इसी सराय के साथ गांव के लिए आम रास्ता जाता हैं, जहां से हमेशा लोगों का आना जाना रहता है. इस तरह निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही से कोई भी अनहोनी हो सकती है. ऐसे में स्थानीय लोगों (local people) ने प्रशासन से मामले की तुरंत प्रभाव से जांच किए जाने की मांग की है. वही एसडीएम ने विकासखंड अधिकारी (block officer) को निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के आदेश जारी कर तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी है.

ममलेश्वर महादेव युवक मंडल थनाली के प्रधान युवराज ठाकुर (Yuvraj Thakur, head of Mamleshwar Mahadev Yuvak Mandal Thanali) का कहना है कि थनाली गांव में पंचायत के माध्यम से मंदिर में सराय का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें भारी लापरवाही बरती जा रही है. इसकी शिकायत एसडीएम को की गई है और इस मामले पर उचित कार्रवाई (appropriate action) किए जाने की मांग की गई है.

वीडियो.

एसडीएम करसोगसन्नी शर्मा (SDM karsog Sunny Sharma) का कहना है कि ग्राम पंचायत थाच थर्मी से एक शिकायत प्राप्त हुई हैं. जिसमें ये कहा गया है कि थनाली में सराय का कार्य हो रहा है, जिसकी गुणवत्ता सही नहीं है और काम ठीक से नहीं हो रहा है. इस पर खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) को किसी तकनीकी अधिकारी (technical Officer) से कार्य की गुणवत्ता जांचने के आदेश (quality check orders) दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट तीन दिनों में मांगी गई है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक आगामी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, थाच थर्मी के प्रधान धनश्याम शर्मा (Dhanshyam Sharma, head of Thatch Thermi) का कहना है कि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. जेई खुद निर्माण कार्य का निरीक्षण कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आरोप निराधार हैं. मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढे़ं:उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details