मंडीः जिला मंडी के अधिकतर स्थानों पर अब दुकानें कर्फ्यू से दो घंटा पहले ही बंद हो जाया करेंगी. जिला के विभिन्न व्यापार मंडलों ने अपने स्तर पर यह फैसला लिया है, जबकि जरूरत के सामान की सभी दुकानें खुली रहेंगी. सब्जी और दवाई सहित अन्य दुकानें शामिल हैं जिन पर यह निर्णय लागू नहीं होगा.
मंडी शहर की बात करें तो यहां के व्यापार मंडल ने शुक्रवार से रोजाना शाम साढ़े 6 बजे दुकानें बंद करने का निर्णय ले लिया है. वहीं जिला के अन्य स्थानों के अधिकतर व्यापार मंडलों ने शाम 6 बजे दुकानें बंद करने का ऐलान किया है.
यह फैसला व्यापार मंडलों ने अपने-अपने स्तर पर लिए हैं. सरकार या प्रशासन की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है. व्यापार मंडल मंडी के प्रधान राजेश महेंद्रू ने बताया कि शाम के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा होता है और ऐसे में दुकानें खुली रखकर कोई फायदा नहीं हो रहा.
इसलिए व्यापार मंडल ने मंडी शहर में रोजाना शाम को साढ़े 6 बजे दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय अभी आगामी दस दिनों के लिए है. दस दिन के बाद इस निर्णय को फिर से रिव्यू किया जाएगा.
उन्होंने स्पष्ट किया कि रात 8 बजे जरूरत के सामान की सभी दुकानें खुली रहेंगी. इसमें सब्जी और दवाई सहित अन्य दुकानें शामिल हैं जिन पर यह निर्णय लागू नहीं होगा. वहीं, होटल व रेस्टोरेंट भी इस निर्णय से बाहर रखे गए हैं.
बता दें कि मंडी जिला में रोजाना कर्फ्यू के दौरान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ढील दी जा रही है. इस अवधि के दौरान सभी प्रकार की दुकानें खोली जा सकती हैं. सरकार व प्रशासन के निर्देशों के तहत व्यापारी दुकानें तो खोल रहे हैं, लेकिन अभी बाजार में ग्राहकों का आना उस तरह से नहीं हो रहा है जिस तरह से दुकानदार उम्मीद लगाए बैठे थे.
ये भी पढ़ें-अलर्ट: रोहडू में बरसात तक पब्बर नदी से मलबा नहीं हटा तो हो सकता है भारी नुकसान