हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का हुआ आगाज, मतदाता सूची में त्रुटियों को किया जाएगा दुरूस्त - भारतीय निर्वाचन आयोग

जिला में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आगाज हो गया है. अभियान के तहत बीएलओ हर घर जाकर अभियान के तहत होने वाली गतिविधियां करेंगे और नए मतदाताओं का डाटा भी जुटाएंगे.

Voter verification program star

By

Published : Sep 3, 2019, 8:14 PM IST

मंडी: जिला में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आगाज हो गया है. एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक मतदाताओं को अपना व परिवार के सदस्यों के विवरण का प्रमाणीकरण व सत्यापन कराना होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत व डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इस अभियान के जरिए मतदाता पहचान पत्र में त्रुटियों को दूर कर सकते हैं. इसके अलावा बीएलओ हर घर जाकर नए मतदाताओं का डाटा भी जुटाएंगे और जीआईएस मैपिंग भी करेंगे.उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर के बाद स्पेशल समरी रिवीजन शुरू होगा, जिसमें एक जनवरी 2020 में 18 साल पूरे करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि बेहरीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए इस बार चुनाव से पहले ही मतदाता सूची सत्यापन कार्यक्रम शुरू किया गया है. सत्यापन अभियान के जरिए मतदाता सूचियों में त्रुटियों को दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details