हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'चिट्टे' के साथ वायरल वीडियो में नया मोड़, दादागिरी दिखा रहे युवकों के ‌‌खिलाफ FIR दर्ज - मामला दर्ज

जिला मंडी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नया मोड़ आ गया है. है. वीडियो में ‌दिखाए गए युवक ने दा‌दागिरी दिखा रहे अन्य युवकों के ‌खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

वायरल फोटो

By

Published : Jul 30, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 5:20 PM IST

मंडीः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मंडी जिला की बल्हघाटी के किसी जंगल का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवकों ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है और बेसबॉल बैट से डराते धमकाते हुए उससे पूछताछ की जा रही है.

वायरल वीडियो

वहीं, इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. वीडियो में ‌दिखाए गए युवक ने दा‌दागिरी दिखा रहे अन्य युवकों के ‌खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में बंधक बनाने, गाली गलौज करने व मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि जबरदस्ती डरा-धमका कर उससे वीडियो में सब कुछ बोलवाया गया और वीडियो बनाया गया.

क्या है मामला

वीडियो में दिख रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वेईंग मशीन पर चिट्टा रखा है. वीडियो बनाने वाला युवक और उसके साथी इस अकेले युवक को डरा धमका रहे हैं और उससे चिट्टे के अन्य सौदागरों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. युवकों के हाथ में डंडे भी नजर आ रहे हैं.

युवक खुद को सरकाघाट उपमंडल के भद्रवाड़ का रहने वाला बता रहा है. अपने दो साथियों का जिक्र भी कर रहा है जिससे उसने चिट्टा खरीदा है. इनमें एक नेरचौक का रहने वाला और दूसरा उसके पास वाले गांव का बताया जा रहा है.

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि वीडियो को लेकर सूचना मिली थी. पीड़ित युवक की शिकायत पर बल्ह ने आरोपियों के विरुद्घ आईपीसी की धारा 342, 323, 356, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 30, 2019, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details