मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र (CM Jai Ram Thakur in Seraj) सिराज में (Seraj Hydro Electric Project) लगने वाले हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का कार्य जल्द शुरू करने और इसका विरोध कर रहे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग (Local people demand strict action) को लेकर शुक्रवार को सूराह के स्थानीय लोगों ने डीसी मंडी अरिंदम चौधरी (DC Mandi Arindam Choudhary) से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन एक सौंपा. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मांग पत्र सौंप कर मुरहाग पंचायत के सूराह में बनने वाले हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के काम को रुकवाने और इस काम का विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
इस मौके पर माइक्रो हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन कंपनी (Micro Hydro Electric Power Generation Company) के निदेशक आशिष गुप्ता ने बताया कि डीसी के समक्ष उन्होंने पूरे साक्ष्य रखे हैं, जिससे जिला प्रशासन संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि पहले सभी ने सहमति जताई, लेकिन अब अचानक से काम शुरू होने पर कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, कंपनी के निदेशक विनीत गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग बेवजह काम में खलल डाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि डीसी मंडी ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है.