हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुरः घात लगा कर तेंदुए ने किया व्यक्ति पर हमला, शोर मचा कर व्यक्ति ने बचाई जान - धर्मपुर में तेंदुए का हमला

धर्मपुर की पंचायत सिधपुर में एक ग्रामीण पर तेंदुए ने अचानक उस समय हमला कर दिया जब वह प्रतिदिन की तरह घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था. गनिमत रही कि व्यक्ति के शोर मचाने पर तेंदुआ के हमले से बच गया और किसी तरह भाग कर व्यक्ति ने अपनी जान बचाई.

leopard attack in dharmapur
leopard attack in dharmapur

By

Published : Dec 16, 2020, 8:26 PM IST

धर्मपुर/मंडीःजिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर कीपंचायत सिधपुर में एक ग्रामीण पर तेंदुए ने अचानक उस समय हमला कर दिया जब वह प्रतिदिन की तरह घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था. गनिमत रही कि व्यक्ति के शोर मचाने पर तेंदुआ के हमले से बच गया और किसी तरह भाग कर व्यक्ति ने अपनी जान बचाई.

जानकारी के अनुसार पंचायत सिधपुर द्रहल गांव निवासी रूपलाल सुपुत्र फिंजू राम रोज की तरह अपने के काम के लिए जा रहा था. इस दौरान जब वह राखु के पास पंहुचा तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे तेदुंए ने उस पर हमला बोल दिया. तेंदुए के हमला करते ही व्यक्ति ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया और व्यक्ति की आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने भी हल्ला शुरू कर दिया. गनीमत रही कि तेदुंए के हमले से वह घायल ही हुआ.

वहीं, रूपलाल भागता हुआ सड़क तक पंहुचा. जहां से बस से वह सीधा धर्मपुर बस स्टैंड पंहुचा और बस स्टैंड से टैक्सी ले कर सिविल अस्पताल पहुंचा और वहां अपना उपचार करवाया.

लोगों ने की तेंदुए को पकड़ने की मांग

रूपलाल ने बताया कि अगर वह जोर-जोर से चिल्लाता नहीं तो शायद तेंदुआ उसे मार भी सकता था. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग धर्मपुर को भी दे दी है. तेंदुए के हमले की खबर जैसे ही लोगों को लगी पूरी पंचायत में दहशत फैल गई और लोगों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है ताकि यहां से लोग आसानी से इधर से उधर जा सके.

ये भी पढ़ें-नए कृषि कानूनों में संशोधन करे सरकार: भारतीय किसान संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details