मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी सामने आने लगी है. शिमला के पार्टी नेताओं द्वारा मंडी जिले में लगातार हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए रविवार, 11 सितंबर को आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं, इस मामले में शिमला ग्रामीण से हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural Congress MLA Vikramaditya Singh) ने कहा है कि, आश्रय शर्मा के द्वारा कांग्रेस की युवा रोजगार संघर्ष यात्रा कार्यक्रम के सदस्य पद से इस्तीफा देना उनकी घर की परेशानी की वजह (Vikramaditya Singh on aashray sharma) से हो सकता है.
सोमवार को मंडी के सिराज में युवा रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विक्रमादित्य सिंह (Himachal Congress Committee General Secretary) ने कहा कि आश्रय शर्मा के साथ अच्छे संबंध हैं और अगर वे कांग्रेस की युवा रोजगार संघर्ष यात्रा (congress yuva rozgar yatra) का हिस्सा बनते हैं या वे किसी कार्यक्रम में आते हैं तो उनका सम्मान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आश्रय शर्मा के साथ उनका किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और हो सकता है आश्रय शर्मा के परिवार में अभी जो असमंजस की स्थिति बनी हुई है उसकी वजह से कांग्रेस की युवा रोजगार संघर्ष यात्रा के लिए गठित की गई कमेटी से इस्तीफा दिया है.