हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में मनाया गया 48वां विजय दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - ex-service league mandi

मंडी में एक्स सर्विस लीग ने 48वां विजय दिवस शहीद स्मारक में धूमधाम से मनाया गया. इस युद्ध में पाकिस्तान के तिरानवे हजार सैनिकों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया था और उस दिन से 16 दिसंबर के भारत-पाक युद्ध को विजय दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है.

Vijay diwas Mandi, विजय दिवस मंडी
विजय दिवस मंडी

By

Published : Dec 16, 2019, 2:59 PM IST

मंडी: जिला मंडी में एक्स सर्विस लीग ने 48वां विजय दिवस शहीद स्मारक में धूमधाम से मनाया गया. एक्स सर्विस लीग ने सबसे पहले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया.

बता दें कि भारतीय सेना ने 16 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान को आजाद करवाया जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है. इस युद्ध में पाकिस्तान के तिरानवे हजार सैनिकों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया था और उस दिन से 16 दिसंबर के भारत-पाक युद्ध को विजय दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट

एक्स सर्विस लीग जिला महासचिव कैप्टन हेतराम शर्मा ने बताया कि इंदिरा मार्केट में बन रहे युद्ध स्मारक का कार्य प्रगति पर है और लगभग 1 महीने के अंदर युद्ध स्मारक बन जाएगा. इसके बाद हर युद्ध को विजय दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

कैप्टन हेतराम शर्मा ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश के 3843 शुर वीरों की शहादत हुई थी और इस युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 190 सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस युद्ध में मंडी जिला के 21 शूरवीरों ने अपने जीवन की आहुति दी थी और इस युद्ध में प्रदेश के 57 वीर सैनिकों को भिन्न-भिन्न पदकों से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान के तकरीबन 9000 सैनिक मारे गए थे.

ये भी पढ़ें: सांसद आनंद शर्मा ने नागरिकता संशोधन बिल पर केंद्र पर साधा निशाना, बोले- सरकार ने खड़ा किया विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details