मंडीः जिल मंडी में शुक्रवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सर्तकता समिति की समीक्षा बैठक की आयोजित हुई. बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिला में अप्रैल से जून महीने तक एक लाख 11 हजार परिवारों को 62, 880 क्विंटल चावल और 3,234 क्विंटल काला चने बांटे गए.
डीसी मंडी ने बताया कि जिला में महामारी के दौरान फंसे 3,045 प्रवासी मजदूर परिवारों के 6,566 सदस्यों को आत्म निर्भर भारत योजना के तहत परिवारों के 641 क्विंटल चावल और 33 क्विंटल चना वितरित किया गया है.
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में इस साल फरवरी से जुलाई तक कुल 74,782 मुफत रिफिल वितरित किए गए हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के तहत 18403 रिफिल और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 56379 रिफिल वितरित किए गए.
उन्होंने कहा कि जिला में कुल 27 गैस एजेंसियों के माध्यम से कुल 3,35,565 उपभोक्ताओं को एलपीजी की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला में गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिन परिवारों के पास एलपीजी गैस कनैक्शन नहीं थे, उन्हें मुफत गैस कनेक्शन वितरित कर दिए गए हैं.