हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

9 दिन बीतने पर नहीं हुआ मेडिको लीगल अल्ट्रासाउंड, पीड़ित दंपत्ति ने लगाए लापरवाही के आरोप - मेडिको लीगल अल्ट्रासाउंड

मंडी में मारपीट के मामले में 9 दिन बीत जाने के बाद भी मेडिकल नहीं हो पाने को लेकर पीड़ित ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं है तो ऐसे में उन्हें मेडिकल के लिए यहां क्यों लाया गया.

victim medico legal ultrasound
victim medico legal ultrasound

By

Published : Sep 8, 2020, 10:52 PM IST

मंडीःजिला मंडी के औट थाना क्षेत्र में एक सितंबर को मारपीट का मामला सामने आने के बाद, पीड़ित पक्ष को मेडिको लीगल अल्ट्रासाउंड के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया, लेकिन 9 दिन बीत जाने के बाद भी उनका मेडिकल नहीं हो पाया है. वहीं अब पीड़ित दंपत्ति ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं .

गांव ठनुनू धार निवासी वीर सिंह ने बताया कि एक सितंबर से मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज दिन तक उनका मेडिकल नहीं हो पाया है. वीर सिंह ने बताया कि हर रोज अस्पताल में उन्हें कभी सुबह तो कभी शाम का समय दिया जा रहा है, लेकिन मेडिकल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं है तो ऐसे में उन्हें मेडिकल के लिए यहां क्यों लाया गया.

वीडियो.

वहीं, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि मेडिको लीगल अल्ट्रासाउंड के लिए औट थाना से एक मामला सामने आया था. उन्होंने माना कि अल्ट्रासाउंड के लिए पीड़ित दंपत्ति को असुविधा का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण उन्हें सरकाघाट अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां पर उनका मेडिको लीगल अल्ट्रासाउंड करवाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की मुहिम, खुले में किरवाई जा रही बैठकें

ABOUT THE AUTHOR

...view details