मंडीः निर्वासित तिब्बती संसद के उपाध्यक्ष आचार्य येशी फुंचोंक ने मंडी में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि तिब्बत और अन्य पड़ोसी देशों को भारत के खिलाफ उकसाने का काम कर रहा है, जिसका फायदा उठाकर चीन अपनी सीमाओं का विस्तार करने में जुट हुआ है. जब तक तिब्बत का मसला हल नहीं हो जाता तब तक चीन का सीमा विवाद नहीं थम सकता.
आचार्य येशी फुंचोंक ने कहा कि तिब्बत को आजाद हुए भले ही 62 वर्ष होने वाले हैं, लेकिन चीन वहां पर लगातार तिब्बत की संस्कृति और सभ्यता को समाप्त करने पर तुला हुआ है. जिसका समाधान तिब्बत ने भारत की सरकार से जल्द करने की मांग उठाई है.
तिब्बत में चीन कर रही तानाशाही
येशी फुंसुक ने बताया कि भारत के साथ तिब्बत की सीमा, रहन-सहन और जलवायु मेल खाती है, लेकिन चीन हमेशा भारत के पड़ोसी देशों का उकसाने में लगा रहता है. उन्होंने बाताया कि तिब्बत को बचाने के लिए वहां के निवासी कई प्रकार के बलिदान आए दिन देते हैं, लेकिन चीन तिब्बत में तानाशाही करने से पीछे नहीं हटता है.
दलाई लामा उत्तराधिकारी का करेंगे चयन