हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंगना रनौत के पक्ष में उतरी VHP, सरकार से अभिनेत्री की सुरक्षा बढ़ाने की मांग - shivsena kangana

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के समर्थन में आगे आते हुए विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने केंद्र सरकार से कंगना रनौत को सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग की है. जिससे कंगना की जान को किसी भी प्रकार का कोई खतरा पैदा ना हो सके.

VHP demands protection for Kangana
लेखराज राणा

By

Published : Sep 6, 2020, 1:23 PM IST

सुंदरनगर: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई आकर देख लेने की धमकी दी है. शिवसेना विधायक की इस धमकी के बाद विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश ने शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के समर्थन में आगे आते हुए विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने केंद्र सरकार से कंगना रनौत को सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग की है. जिससे कंगना की जान को किसी भी प्रकार का कोई खतरा पैदा ना हो सके.

वीडियो.

विश्व हिंदू परिषद ने कंगना रनौत के बॉलीवुड के ड्रग क्नेक्शन और अपराधिक षड्यंत्र रचने वाले अपराधियों के खिलाफ छेड़ी मुहिम की प्रशंसा की है. विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि कंगना रनौत को शिवसेना के विधायक द्वारा धमकियां दी जा रही हैं. इसकी विश्व हिंदू परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है.

राणा ने कहा कि कंगना का जितना हक हिमाचल प्रदेश पर है उतना ही हक मुंबई पर है. कंगना की कर्मभूमि मुंबई है. उन्होंने शिवसेना के विधायक से कहा कि मुंबई और हिमाचल प्रदेश दोनों ही राज्य भारत के अभिन्न अंग हैं.

लेखराज राणा ने कंगना की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कंगना ने बॉलीवुड के ड्रग माफिया और फिल्मी दुनिया के अंदर गलत लोगों के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि कंगना की आवाज को आरोपियों को बचाने के लिए दबाया जा रहा है.

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की सुरक्षा बढ़ाई जाए जिससे कंगना की जान को किसी भी प्रकार का खतरा पैदा ना हो सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्राइवेट ऑल कमर्शियल टैक्सी यूनियन ने की टैक्स माफ करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details