शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने (Rathore counterattack on BJP leaders) भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा है कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वह प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा है कि हाल ही के उप चुनावों में भाजपा की जिस तरह से हार के बाद फजीहत हुई है. उससे इसके नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और कांग्रेस पर अनाप शनाप बयानबाजी में जुटी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly elections 2022) में भी भाजपा को इसी तरह हार का मुंह देखना पड़ेगा और प्रदेश में उसका सूपड़ा ही साफ हो जाएगा. राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान (Rathore counterattack on cm jairam) में जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में होती तो प्रदेश को लूटकर खा जाती पर तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा आज देश मे कांग्रेस की बनाई सरकारी सम्पतियों को जिस प्रकार एक एक कर बेच रही है,उसी दिशा में प्रदेश सरकार भी चली है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने आज प्रदेश को 67 हजार करोड़ से अधिक कर्जे में डूबो दिया है. उपचुनावों में मिली करारी हार (Himachal BJP lost in the by-elections) के बाद प्रदेश सरकार लोगों व कर्मचारियों से बड़े-बड़े वायदे कर रही है. खजाना खाली पड़ा है और सपने बड़े दिखाए जा रहे हैं.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में गरीबों व किसानों के नाम पर मुख्यमंत्री घड़याली आंसू बहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को गरीबों व किसानों को कोई चिंता होती तो वह उनको कोई राहत देते हुए उनके कल्याण को योजनाएं चलाते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को न तो किसानों की कोई चिंता है और न ही बागवानों की. आज प्रदेश में न तो खाद ही मिल रही है और न बागवानों को कीट नाशक. उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश में किसान व बागवान बड़ी ही दयनीय स्थिति में है.
राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोविड से निपटने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान भाजपा नेताओं ने आपदा में अवसर तलाशे और पीपी किट्स, सैनिटाइजर घोटाले किए. इन आरोपों के चलते प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पद भी छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं अस्त व्यस्त होकर रह गई है और मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं.
राठौर ने वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया (Rathore counterattack on Rakesh Pathania) पर भी पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास मजबूत नेतृत्व भी है और दिशा भी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दिशा बिल्कुल सही है. वह लोगों को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने की दिशा की ओर मजबूती से बढ़ रही है. इसलिए पठानिया को अपनी पार्टी भाजपा की चिंता करनी चाहिए न कि कांग्रेस की.
ये भी पढ़ें-हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस