जोगिन्दर नगर: शहर में आगामी 1 मार्च को वाहनों की पासिंग होगी, जबकि 2 व 3 मार्च को ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मेहरा ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन टोकन नम्बर जारी होगा.
टोकन नम्बर प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर जाना होगा. जिसमें सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं के लिंक पर जाना होगा.
इसके बाद हिमाचल प्रदेश को चयन कर अप्वाइंटमेंट लिंक पर क्लिक करने के बाद स्लॉट बुकिंग व डीएल स्लॉट बुकिंग पर जाकर अपने एप्लीकेशन या लर्नर लाइसेंस नम्बर पर टिक करें. इसके बाद टोकन नम्बर संबंधी तमाम जानकारी को दिए गए लिंक पर भरें.
वाहनों का टेस्ट का ये रहेगा समय
टोकन नम्बर के लिए अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट वाले दिन सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक दुपहिया वाहनों, दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम चार बजे तक छोटे चौपहिया वाहन (एलएमवी) और शाम चार बजे से पांच बजे तक भारी (ट्रांसपोर्ट) वाहनों का टेस्ट लिया जाएगा.
ड्राइविंगटेस्ट के दौरान नियम की पालना जरूरी
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वाले सभी लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित बनानी होगी. नियमों की अवहेलना होने पर कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंःबजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा, सत्तापक्ष और विपक्ष में धक्का मुक्की