हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में सब्जियों के कम हुए दाम, प्याज अभी भी निकाल रहा लोगों के आंसू - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

बाजार में आलू के रेट आसमान छू रहे हैं. वहीं, प्याज की कीमत सर्दियों के मौसम में भी आम लोगों के पसीने छुड़ा रही हैं. बाजार में महंगे दाम पर बिक रहा प्याज लोगों के आंसू निकाल रहा है. ऐसे में किचन में सबसे अधिक उपयोग होने वाले आलू और प्याज जैसी सब्जियों के रेट कम न होने से आम लोगों की कमर टूट गई है.

Vegetables price reduced in Karsog
सब्जी रेट करसोग

By

Published : Nov 26, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 8:55 AM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में पिछले कई महीनों से महंगे दाम पर बिक रही सब्जियों के दाम कम हो गए हैं. मैदानी क्षेत्रों में सीजन शुरू होने से सब्जियों के भाव में आई गिरावट से लोगों ने कुछ जरूर राहत की सांस ली, लेकिन नई फसल आने पर आलू अभी भी महंगे दाम पर बिक रहा है.

आसमान पर आलू-प्याज के दाम!

बाजार में आलू के रेट आसमान छू रहे हैं. वहीं, प्याज की कीमत सर्दियों के मौसम में भी आम लोगों के पसीने छुड़ा रही हैं. बाजार में महंगे दाम पर बिक रहा प्याज लोगों के आंसू निकाल रहा है. ऐसे में किचन में सबसे अधिक उपयोग होने वाले आलू और प्याज जैसी सब्जियों के रेट कम न होने से आम लोगों की कमर टूट गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

करसोग में प्याज का खुदरा भाव 50 से 60 रुपये प्रति किलो चल रहा है. वहीं मैदानी क्षेत्रों से नई फसल आने के बाद भी रिटेल में आलू 45 से 50 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. लोगों को इंतजार था कि बाजार में नए फसल आने से आलू के भाव नरम पड़ेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है.

बाजार में कम हुई हरी सब्जियों की कीमत

हालांकि, कुछ सब्जियों के कम दाम होने से लोगों ने राहत महसूस की है. पिछले कुछ दिनों पहले 50 रुपये किलोग्राम तक बिकी फूल गोभी अब 20 रुपये किलो बिक रही है. इसी तरह से 60 रुपये किलोग्राम तक बिक रही पत्ता गोभी इन दिनों 30 से 40 रुपये किलोग्राम बिक रही है.

शिमला मिर्च का भाव भी लुढ़का

ऐसे ही 60 रुपये किलो बिक रही शिमला मिर्च का भाव लुढ़क कर 40 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. खुदरा बाजार में बैंगन का भाव भी 20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. कुछ समय पहले तक यही भाव 40 रुपये प्रति किलोग्राम थे. वहीं, 100 रुपये किलोग्राम तक बिक रही हरी मटर का भाव अब 70 रुपये किलोग्राम तक चल रहा है.

बाजार में दिसंबर तक नई फसल पहुंचने की संभावना

नासिक का नया प्याज बाजार में नहीं उतरने तक कीमतों में नरमी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. कारोबारियों की माने तो दिसंबर महीने तक बाजार में प्याज की नई फसल पहुंचने पर ही भाव में गिरावट आ सकती है. वहीं, आलू की नई फसल भी डिमांड के मुताबिक बाजार में नहीं पहुंच रही है. जैसे ही आलू का सीजन रफ्तार पकड़ेगा, कीमत में काफी अधिक गिरावट आने के आसार है.

कारोबारियों का कहना है कि सीजन की शुरुआत में भाव में तेजी रहती है. हालांकि, इस बार आलू का शुरुआती भाव पिछले सालों की तुलना में काफी अधिक हैं.

क्या कहते हैं सब्जी विक्रेता

सब्जी विक्रेता राहुल कुमार का कहना है कि सब्जियों के रेट में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि आलू की नई फसल अभी बाजार में पहुंचनी शुरू ही हुई है. आलू के दाम अभी ज्यादा है, जैसे ही सीजन रफ्तार पकड़ेगा आलू का भाव और गिरेगा.

पढ़ें:कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट

Last Updated : Nov 26, 2020, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details