मंडी: नैक द्वारा 'ए' ग्रेड मान्यता प्राप्त वल्लभ कॉलेज मंडी में एडमिशन पाने के स्टूडेंट्स में होड़ मच गई है. अब तक वल्लभ कॉलेज मंडी में करीब चार हजार प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं. कॉलेज में दाखिला पाने के लिए जिलाभर से स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं.
वल्लभ कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए मची होड़, CM जयराम भी रह चुके हैं यहां के स्टूडेंट
हिमाचल के बड़े कॉलेजों में शुमार वल्लभ कॉलेज में एडमिशन के लिए करीब 4 हजार प्रोस्पेक्टस बिक चुके हैं. युवाओं में मंडी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए भारी उत्साह है.
विभिन्न छात्र दलों के कार्यकर्ताओं ने भी कॉलेज परिसर में गाइडेंस के लिए काउंटर लगाए हैं. जहां युवाओं का मार्गदर्शन किया जा रहा है. युवाओं में मंडी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए भारी उत्साह है. दाखिला फार्म को प्राध्यापकों की कमेटियों के समक्ष पेश किया जा रहा हैं.
वल्लभ कॉलेज मंडी के प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि रोजाना दाखिला पाने के लिए विद्यार्थी कॉलेज आ रहे हैं. कॉलेज में विद्यार्थियों को गाइडेंस के लिए भी सहयोग किया जा रहा है. बता दें कि वल्लभ कॉलेज मंडी हिमाचल के बड़े कॉलेजों में शुमार हैं. सीएम जयराम ठाकुर भी इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं. इस कॉलेज से कई बड़ी हस्तियां पास-आउट हो चुकी हैं, जोकि आज हिमाचल समेत देशभर में कई बड़े पदों में आसीन हैं. ए ग्रेड कॉलेज होने के कारण भी यहां विद्यार्थियों का रूझान अधिक है. रूचि के अनुसार विषय न मिलने की सूरत पर आसपास के जिलों के स्टूडेंट्स भी यहां दाखिला लेने के लिए पहुंच रहे हैं.