हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बच्चों को अगवा करने आए लोगों को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले - dharampur mandi

धर्मपुर की तनेहड़ पंचायत में उत्तर प्रदेश से आए कुछ लोगों द्वारा बच्चों को अगवा करने का मामला सामने आया है. लिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने जिस गाड़ी में यूपी से लोग आए थे, उस गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस की इस मामले में जांच जारी है.

kidnapping children in mandi
kidnapping children in mandi

By

Published : Sep 18, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 11:09 PM IST

धर्मपुर-मंडीः उपमंडल धर्मपुर की तनेहड़ पंचायत में उत्तर प्रदेश से आए कुछ लोगों द्वारा बच्चों को अगवा करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस की इस मामले में जांच जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार तनेहड़ पंचायत में एक महिला कुछ महीने पहले अपने पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी. बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत पति ने पुलिस थाना धर्मपुर में दर्ज करवाई है. वहीं, गुरुवार की रात महिला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कुछ लोगों के साथ तनेहड़ पंचायत पहुंची और दरवाजा खटखटाया. जैसे ही महिला के पति ने दरवाजा खोला तो यूपी से आए लोगों ने महिला के पति और सास पर हमला कर दिया. साथ महिला के बच्चों को लेकर फरार हो गए.

वहीं, घर में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक यूपी से आए लोग मौके से जा चुके थे. वहीं, ग्रामीणों ने बच्चों को ले जाने की सूचना साथ के गांवों सहित पुलिस को दी और यूपी से आए लोगों की तलाश में जुट गए. दूसरी ओर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न नाकों और थानों पर पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया.

जैसे ही यूपी से आए लोग बच्चों को लेकर धर्मपुर मढ़ी मार्ग पर बैम्पहड़ पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो ग्रामीणों के रोष से बड़ी घटना घट सकती थी.

उधर, पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने जिस गाड़ी में यूपी से लोग आए थे, उस गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने धारा 452, 363, 323, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस की इस मामले में जांच जारी है. इस मामले की डीएसपी चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-बॉर्डर खुलने से होटल-ढाबा मालिकों को मिली राहत, कारोबार के पटरी पर आने की उम्मीद

ये भी पढ़ें-विधानसभा सत्र के समापन पर बोले सीएम जयराम, हमेशा याद किया जाएगा ये सत्र

Last Updated : Sep 18, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details