सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में सोमवार को यूपी पुलिस ने एक धोखाधड़ी मामले को लेकर दबिश दी. वृदांवन पुलिस टीम ने सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कलौहड़ के गांव धनेश्वरी में धोखाधड़ी के मामले वांछित दो युवतियों की तलाश में आई थी.
जानकारी के अनुसार तनिका शर्मा औक कोमल शर्मा दोनों पुत्रीयां अनिल शर्मा गांव धनेश्वरी, सुंदरनगर जिला मंडी पिछले कुछ महीनों से वृंदावन के केशव धाम के एक व्यक्ति से ऑनलाइन चैटिंग करती थी.
बाद में जब इनकी उस व्यक्ति के साथ अच्छी बातचीत हो गई तो दोनों लड़कियां वृंदावन जाकर इनमें से एक लड़की तनिका शर्मा ने उस व्यक्ति से शादी रचा ली. दोनों बहनों ने उस व्यक्ति से 3 लाख नगद और सोने व चांदी के सभी गहने निकाल कर वहां से भाग गई. इस पर पुलिस स्टेशन वृंदावन में युवतियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 दर्ज किया गया है.