सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के कलांगर में ससुराल आए युवक की आंगन में खड़ी बाइक को किसी ने आग लगा दी. जिसके कारण बाइक पूरी तरह से जल कर क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, जब इस बारे में युवक और उसके परिवार वालों को पता चला तो उन्होनें घटना की सुचना पुलिस को दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार थाना बीएसएल कालोनी में दर्ज प्राथमिकी में जगदीश कुमार, पुत्र जीवानंद,निवासी कयारकांडी डाकघर रकोल ने बताया है कि, वह सोमवार को बाइक पर अपने ससुराल आया था. रात को उसने घर के आंगन में अपनी बाइक खड़ी की थी. आधी रात को उसकी सास ने देखा कि आंगन में खड़ी बाइक में आग लगी हुई है. जिस पर उसने शोर मचाया. चिल्लाने की आवाज सुन कर अन्य लोग भी उठकर जब बाहर आये तो पाया कि अज्ञात लोगों द्बारा बाइक में आग लगाई गयी है.