सुंदरनगर:देवभूमि हिमाचल से निकला संदेश पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में मार्गदर्शन और उत्साह का संचार करता है. अबकी बार प्रदेश इतिहास बनाने के लिए खड़ा हुआ है. यह बात मंगलवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही. वह सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले ( Gajendra Singh Shekhawat visited Mandi) मंडी के सुंदरनगर (Tridev Conference in Sundernagar) में जवाहर पार्क में आयोजित संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन में बोल रहे थे.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत का मंडी दौरा: कहा- हिमाचल चुनावों से निकली चिंगारी करेगी कांग्रेस का सफाया - गजेंद्र सिंह शेखावत का मंडी दौरा
देवभूमि हिमाचल से निकला संदेश पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं में मार्गदर्शन और उत्साह का संचार करता है.बकी बार प्रदेश इतिहास बनाने के लिए खड़ा हुआ है. यह बात मंगलवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कही.वह सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले ( Gajendra Singh Shekhawat visited Mandi) मंडी के सुंदरनगर (Tridev Conference in Sundernagar) स्थित जवाहर पार्क में आयोजित संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन में बोल रहे थे.
हिमाचल से निकलेगी चिंगारी:गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से आगामी विधानसभा चुनावों के परिणामों में भाजपा के पक्ष में नतीजे से निकलने वाली चिंगारी अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी का सर्वनाश कर देगी. बता दें कि मिशन रिपीट को लेकर भाजपा त्रिदेवों सम्मेलनों का आयोजन कर रही है. वहीं, इस कड़ी में सुंदरनगर में प्रदेश के दूसरे त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सीएम जयराम भी रहे मौजूद: सम्मेलन में मंडी संसदीय क्षेत्र की 16 विधानसभा क्षेत्र के त्रिदेव बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बूथ लेवल एजेंट, जोन,शहरी व ग्रामीण केंद्र के अध्यक्षों के साथ-साथ मंडी संसदीय क्षेत्र से संबंधित मंत्री व विधायक तथा प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में प मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सम्मेलन में 6 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने मार्गदर्शन लिया.
ये भी पढे़ं :CM जयराम ने केंद्र सरकार की AGNIPATH RECRUITMENT SCHEME की सराहना की, बोले: देश की सेवा करने का युवाओं को मिलेगा अवसर